हमारे देश में जब भी कोई कार खरीदने जाता है या सोचता है तो वह पहले कार की माइलेज के बारे मे जरुर सोचता है| भारत में सभी कार निर्माता कंपनिया इस बात का ध्यान रखती है की उनकी कंपनी की कार सबसे अच्छा माइलेज दे, जिससे वह अपनी कंपनी की गाडियों के प्रति ग्राहकों को आकर्षित कर सके|
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़िया ज्यादातर मारुती सुजुकी कंपनी की होती है| मारुती की गाडिया सबसे बेहतर और किफायती होती है, अपने सेगमेंट में| लेकिन क्या आपको मालूम है भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी कौनसी है? आप नहीं जानते होंगे| यह गाडी मारुती की नहीं है|
माइलेज का विचार आते है सबसे पहले मारुती की गाडिया याद आती है| उसमे भी मारुती की अल्टो और स्विफ्ट दोनों ही गाडिया सबसे बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है| अल्टो प्रति ltr 26 के आसपास का माइलेज देती है, जबकि स्विफ्ट 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है| लेकिन एक कर ऐसी है जो 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है|
कौनसी कर सबसे ज्यादा माइलेज देती है?
भारत में बिकने वाली यह कार सबसे ज्यादा माइलेज के साथ सबसे आगे है| यह कार वॉल्वो कंपनी की XC90 है| Volvo XC90 प्रति लीटर 46 किलोमीटर का माइलेज देती है| इसमें 2.0 लीटर हाइब्रिड टर्बोचार्ज इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी हुई है|
गाडी का इंजन इतना पावरफुल है की 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार यह गाडी केवल 5.6 सेकंड में हांसिल कर देती है| इसकी माइलेज 46 किलोमीटर प्रति लीटर की बताई जाती है| Volvo XC90 की एक्स शो रूम कीमत 1.31 करोड़ रुपये है| यह गाडी भारत में मौजूद सबसे प्रीमियम गाडियों में सबसे किफायती गाडी मानी जाती है|