आजकल हम लोग जायदातर ऑनलाइन ट्रांसेक्शन कर रहे है. अब छोटे से बड़ा हर काम हम डिजिटल पेमेंट से करते है. उसी बिच हड़बड़ी में हम गलत अकाउंट नंबर दाल लेते है और गलती से हमारा पैसा किसी और के अकाउंट में चला जाता है. फिर हमें कोई रास्ता नहीं मिलता के गलत अकाउंट में गया हुवा पैसा वापस कैसे लाया जा सके. तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं यहाँ आज हमें आपको बताने जा रहे है की अगर गलती से गलत अक्कौंत में पैसा चला जाय तो क्या करना चाहिय्र. तो निचे के स्टेप्स ध्यान से पढ़े.
1. अगर गलत खाते में पैसा चला गया है तो आपको सबसे पहेले उसका स्क्रीन शॉट लेना है. और उस स्क्रीनशॉट को लेके आपको आपकी बेंक में जाना है. वहा आपको रिटन में आवेदन करना है जिसमे कुछ चीजे लिखनी है जैसे ट्रांसेक्शन का समय, अकाउंट नंबर, और जिस अकाउंट में गलती से पैसा चला गया है वो अकाउंट नंबर.
2.इसके अलावा जिसके अकाउंट में पैसा गया है उसका डिटेल आप बेंक से मांग सकते है अगर बेंक आपको कोंटेक्ट नंबर दे तो आप उस इन्सान को रिक्वेस्ट कर सकते है के आपका पैसा उनके अकाउंट में गलती से चला गया है अगर वो इंसान अगरी हो जाए तो आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है.
3.कुछ लोग ज्यादा पैसा अकाउंट में आजाने के बाद बहक जाते है और वापस लौटाने में आनाकानी करते है लेकिन ऐसे समय चिंता मत करिए आप सारा डिटेल अपने पास रखिये आप उस इंसान पे मुकदमा भी कर सकते है.
4.कई बार गलत अकाउंट नंबर या गलत IFSC डालने से भी आपके पैसे कट जाते है. इस परिस्थिति में आमतौर पर 7 दिन में पैसे वापस आजाते है लेकिन अगर आपको चिंता हो तो आप अपनी बेंक जा के ब्बात कर साकते है आपका बेंक आपको गाइड करेगा.
5.अगर आपको किसी भी अकाउंट पे संदेह है तो आप उस अकाउंट में पहेले बहोत थोडा सा अमाउंट डालिए अगर सब सही रहे तो बाद में ही पूरा अमाउंट डाले इससे आप गलती होने से बच सकते है.
अगर आपके खाते में किसी का पैसा गलती से आ गया है तो पहले अपने बेंक से बात करे और उसे लौटते समय उसके प्रूफ भी जरुर रखे जिससे बाद में आपको किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े.