अबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई गुरनाम सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाने वाले मनदीप कुमार उर्फ घल्लू पुत्र बलजीत सिंह वासी फलड़ा जिला बठिण्डा हालाबाद तेलुपुरा भट्ठा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाये जायेंगे। जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले ले जाने वाले आरोपी मनदीप कुमार उर्फ घल्लू पुत्र बलजीत सिंह वासी फलड़ा जिला बठिण्डा हालाबाद तेलुपुरा भट्ठा के खिलाफ मुकदमा नं. 159, 12.12.23 भांदस की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया था। लडक़ी की मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट 4 व 376 के तहत बढ़ौतरी की गई है। मामले की जांच जारी है।