एप डाउनलोड करें

Mahashivratri Outfit Ideas : शिवरात्रि पर पहन सकती है यह आउटफिट्स, मिलेगा ऐसा लुक की हर कोई करेगा आपकी तारीफ

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Wed, 28 Feb 2024 11:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Mahashivratri Outfit Ideas: 8 मार्च 2024, शुक्रवार को महाशिवरात्रि सेलिब्रेट की जाएगी। ऐसे में अब जब महाशिवरात्रि आने वाली है, तो हम आपको कुछ ऐसे लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप भोलेनाथ की पूजा के वक्त कैरी कर सकती हैं।

फेस्टिवल के मौके पर लोग रेड कलर पहनना काफी अच्छा मानते हैं। ऐसे में आप बंधनी प्रिंट लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं। मिनिमल एसेसरीज से अपने लुक को को कंप्लीट कर अपना मनचाहा लुक आराम से पा सकती हैं ।

   कॉटन की साड़ी

अगर आप कॉटन की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह की पीच रंग की साड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस साड़ी के साथ फुल स्लीव का ब्लाउज पहनकर आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके साथ अगर गले में हल्का सा नेकपीस पहनेंगी तो आपका लुक खूबसूरत दिखेगा।

   सिल्क की साड़ी

हर पूजा के लिए सिल्क की लाल और पीले रंग की साड़ी सबसे सही रहती है। ऐसी साड़ी पहनकर आप अपना सादगीभरा अंदाज दिखा सकती हैं। इसके साथ अपने बालों में मेसी बन बनाकर गजरा जरूर लगाएं। कानों में हैवी ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

   चिकनकारी शरारा

अगर सूट पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह का चिकनकारी शरारा सूट आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है। आप चाहें तो इसके साथ कानों में ईयररिंग्स जरूर पहनें। अपने लुक को पूरा करने के लिए मेसी पोनीटेल बना सकती हैं।

   कलरफुल अनारकली

पूजा में पहनने के लिए लाल, पीला और हरा रंग सबसे सही माना जाता है। ऐसे में आप भी इन तीनों रंगों से मिलकर बना कलरफुल अनारकली सूट अपने लिए तैयार करा सकते हैं। इसके साथ हैवी दुपट्टा देखने में खूबसूरत लगेगा।

   बांधनी सूट

आपने अक्सर पूजा में लड़कियों और महिलाओं को शादी-विवाह में बांधनी प्रिंट की साड़ी पहने देखा होगा। ये पूजा के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप पूजा के दौरान इसी तरह का बांधनी प्रिंट का सूट पहनकर जा सकती हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next