नीमच । (जी एस परिहार) नीमच में आज नीमच सिटी रोड पर किशोर न्याय बोर्ड जिला नीमच एवं कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला नीमच के नवीन भवन का जिला सत्र न्यायाधीश श्री हितेष श्रीवास्तव व जिला कलेक्टर श्री जितेंद सिंह राजे ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की पुजा कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसमें सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को सुनवाई होंगी। जिला सत्र न्यायधीश हितेष श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर श्री जितेंद सिंह राजे व श्रीमती सुषमा त्रिपाठी प्रधान न्यायाधीस न्याय बोर्ड ने मीडिया को इसके बारे में पृरी जानकारी दी। इस अवसर पर न्यायालय प्रथम श्रेणी सुश्री प्रमिला, ए एम दहलवी,मनोज गोयल, सदाशिव दोगड़े, ,सुश्री स्वाति गोयल आदि न्यायाधीश व बारकोंसिल अध्यक्ष सुनील जोशी, दीपक शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह व कई एडवोकेट उप पुलीस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406