एप डाउनलोड करें

बाबा रामदेव को गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं करा सकता

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 May 2021 05:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरिद्वार. बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करके सरकार और चिकित्सकों को खुली चुनौति पेश कर दी. इस दौरान उन्होंने आईएमए पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ’क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’. आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं. कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव. इस मामले में बाबा रामदेव ने अब एक और बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं कर सकता. बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथ को स्टूपिट साइंस बताने के बाद से योगगुरू चिकित्सकों के निशाने पर आ गए हैं. कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई इसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहा है. इस मामले में बाबा रामदेव ने अब एक और बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है. बता दें कि आज कल सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ’अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था. जिसके जवाब में रामदेव ने यह तल्ख टिप्पणी कर दी. फोटो फाईल

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next