एप डाउनलोड करें

LPG कनेक्‍शन वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार फ‍िर से शुरू करेगी गैस सब्‍स‍िडी!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 09 May 2023 12:11 PM
विज्ञापन
LPG कनेक्‍शन वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार फ‍िर से शुरू करेगी गैस सब्‍स‍िडी!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. गैस कनेक्‍शन रखने वालों के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. खबर है क‍ि सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी फ‍िर से शुरू की जा सकती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है.

9.5 करोड़ पर‍िवारों को LPG कनेक्शन जारी क‍िए

एक प्रत‍िष्‍ठ‍ित समाचार पत्र में एलपीजी स‍िलेंडर पर सब्सिडी को फ‍िर से शुरू क‍िये जाने से जुड़ी प्रकाश‍ित खबर के अनुसार सरकार सब्सिडी देने पर फ‍िर से व‍िचार कर सकती है. आपको बता दें मोदी सरकार की तरफ से साल 2016 में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' शुरू की गई थी. तब से लेकर सितंबर, 2022 तक न‍िम्‍म आय वर्ग वाले 9.5 करोड़ पर‍िवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी क‍िए गए. आज देश के 30 करोड़ घरों में एलपीजी इस्‍तेमाल हो रही है.

पहले 12 स‍िलेंडर पर म‍िलती थी सब्सिडी

र‍िपोर्ट में यह भी बताया गया क‍ि एलपीजी महंगी होने के कारण देश के 85 प्रत‍िशत घर खाना पकाने के लिए एलपीजी का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. आपको बता दें कोरोना काल से पहले सरकार की तरफ से सालाना 12 स‍िलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी. लेक‍िन अब आठ स‍िलेंडर पर एलपीजी सब्सिडी देने की बात कही जा रही है. सब्सिडी वाले एलपीजी स‍िलेंडर की संख्‍या घटाने से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की कुल रकम में 13 से 15 प्रत‍िशत की कमी आएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next