एप डाउनलोड करें

खुशखबरी : ग्राहकों के खाते में 237 रुपये ट्रान्सफर!, रसोई गेस सिलिंडर पर सब्सिडी मिलना फिर हुई शुरू

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 21 Nov 2021 11:04 AM
विज्ञापन
खुशखबरी : ग्राहकों के खाते में 237 रुपये ट्रान्सफर!, रसोई गेस सिलिंडर पर सब्सिडी मिलना फिर हुई शुरू
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रसोई गेस के दाम आसमान छू रहे है, ऐसे में उसपर मिलने वाली सब्सिडी भी कई महीनो से नहीं मिल रही है| लेकिन अच्छी खबर आ रही है| लोगो के खातो में सब्सिडी आना शुरू हो गया है| कई महीनो के बाद लोगो के खाते में सब्सिडी आना शुरू हुई है, लेकिन लोगो से बात करके मालुम चला है की, कई लोगो को अलग अलग सब्सिडी मिल रही है| ऐसा होने पर लोग बहुत कन्फ्यूज्ड है की आख़िरकार सब्सिडी मिल कितनी रही है| कई लोगो को 79.26 रुपये सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगो को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है, इसके करण लोग भ्रमित हो रहे है|

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गेस एजंसियो से बात करने पर मालूम चला है की, पहले सब्सिडी न मिलने पर बहुत सारी शिकायते मिल रही थी| लेकिन अब सब्सिडी शुरू हो जाने के बाद शिकायते बंध हो गई है| अब गेस उपभोक्ताओ को प्रति सिलिंडर 79.26 रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जा रहे है| लोगो को इसमें भ्रमित होने की जरुरत नहीं है|

अब उपभोक्ताओ को इस अवधि में जिसने कम सिलिंडर इस्तेमाल किये होंगे उन्हें कम और जिन्होंने ज्यादा सिलिंडर इस्तेमाल किये होंगे उनको उतने हिसाब से सब्सिडी ट्रान्सफर हो रही है| सब को अलग अलग राशि ट्रान्सफर होने का कारण अब समझ में आ रहा है| लेकिन फिर से सब्सिडी शुरू होना आम आदमी के लिए खुश खबरी की बात है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next