एप डाउनलोड करें

Electricity Bill Saving Tip : बदल डालें घर के ये 2 गैजेट्स बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम!, जानिए

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 08 Jan 2022 10:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आम आदमी के खर्च के बजट में एक बड़ा हिस्सा बिजली बिल का होता है| वर्तमान समय में सारे उपकरण बिजली से चलने वाले हो गए है| ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना स्वाभाविक है| लेकिन आप अभी भी कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आपके घर का बिजली का बिल काफी कम कर सकते है| अगर आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल करते है तो आपके घर का बिजली का बिल आधा भी हो सकता है|

Share Market : इस Share ने 1 लाख रुपये पर सिर्फ कुछ महीनो में कराई 1.17 करोड़ रुपये की कमाई, कीमत 1 रुपये से भी कम

आपको आना बिजली का बिल कम करने के लिए आपके घर के कुछ उपकरणों के बारे मे जान लेना होगा| जो उपकरण ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है, उनको पहचान कर उनमे बदलाव लाने की जरुरत है| अगर आप हमने बताये तरीको का इस्तेमाल करते है तो काफी फायदा मिलेगा|

शेयर मार्केट निवेश ध्यान दे : अपने अकाउंट में ये जानकरी करे अपडेट वरना बंद हो सकता है Demat Account

ऐसे करे अपने घर की बिजली का बिल कम

अगर आप अभी भी पुराने पीले रंग की रौशनी वाले बल्ब इस्तेमाल कर रहे है तो उसे जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी बदल डाले| वह पुराने बल्ब 100 वोट के होते है, उनकी जगह LED बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए| LED बल्ब 7 से 12 वोट के होते है| इससे आप समज सकते है की आपको बिजली में कितना फायदा हो सकता है| सरकार LED बल्ब की खरीदारी पर स्कीम भी दे रही है|

Share Market : 3 रुपये से कम वाला स्टॉक हुआ 178 का, 1 लाख के बने 65 लाख, जानिए

अगर आपके घर में नार्मल हीटर है और वह ज्यादा क्षमता वाला है तो उसे भी तुरंत बदल डाले| आपको अपने रूम की साइज का हीटर लाना चाहिए| ज्यादा क्षमता वाला हीटर बिजली की खपत भी ज्यादा करता है| अगर आप हीटर की जगह ब्लोअर का इस्तेमाल करते है तो वह काफी किफायती रहेगा|

Share Market : इस शेयर ने एक साल में 1 लाख के बना दिये 1 करोड़, 11,664 फीसदी का रिटर्न!

अपने घर में अगर विंडो या स्प्लिट AC है और वह नार्मल AC है तो उसे इन्वर्टर AC से बदल डाले| नार्मल AC इन्वर्टर AC के मुकाबले काफी ज्यादा बिजली की खपत करता है| आपके घर में सबसे ज्यादा खपत गर्मियो में AC हो करता है| इन्वर्टर AC बहोत कम बिजली लेता है और बिजली की बचत करता है|

घर में पुराने ज़माने का गीजर है तो उसे भी तुरंत बदल देना किफायती रहेगा| अभी वर्तमान समय में आने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण काफी बिजली की बचत करते है| आप जब भी कोई उपकरण लेने जाए तो 5 स्टार की रेटिंग वाला ही उपकरण घर लाये, उससे बिजली की बचत बहोत बढ़ जाती है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next