एप डाउनलोड करें

सभासद पति ने छेड़ी नशा विरोधी मुहीम : जन-जन का हित नशा मुक्ति समाज : राशिद मलिक

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Fri, 11 Oct 2024 09:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शामली.

जनपद शामली जलालबाद कस्बा के वार्ड 9 के मोहल्ला शाहगाजीपुरा का निवासी 20वर्षीय युवक नशे का आदी बन चुका है। 20वर्षीय युवक को सभासद पति की मदद से नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया।

युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजने के लिए परिजन काफी पहले से प्रयास कर रहे थे,युवक नशा मुक्ति केंद्र जाने को नहीं था तैयार,कई बार अपनी बेवा मां के ऊपर नशे की लत के कारण जानलेवा हमला कर चुका है। कोरोना काल की पहली लहर में उक्त युवक के पिता का देहांत हो गया था।

तभी से ही गलत संगत के चलते युवक को नशे की लत लग गई थी। युक्ति युवक की माली हालत अधिक कमजोर है।उक्त युवक की मां के आग्रह पर वार्ड 09 के सभासद पति राशिद मलिक द्वारा अपने निजी खर्चे पर संजीवनी नशा मुक्ति केंद्र की मुख्य शाखा जनपद मेरठ से टीम को बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी कराकर युवक को जीवन सुधार के लिए नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया है।युवक की माता एवं मोहल्ले वासियों ने सभासद पति राशिद मलिक का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next