एप डाउनलोड करें

Cashback on UPI Transactions : UPI ट्रांजेक्शन पर ये बैंक दे रहा हर महीने 625 रुपए का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Mon, 29 Jan 2024 03:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप भी यूपीआई से लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां, हाल ही में एक प्राइवेट बैंक ने यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए बंपर कैशबैक ऑफर निकाला है. जिससे ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन के बदले कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक ने हैप्पी सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है. इस सेविंग्स अकाउंट की खास बात यह है कि इस अकाउंट के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन करने पर आप हर महीने 625 रुपए तक जीत सकते हैं. आइए आपको डिटेल में इसके बारे में जानकारी देते हैं.

सालाना 7500 रुपए का कैशबैक

डीसीबी बैंक के मुताबिक, हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजेक्शन करने पर एक साल में 7,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है. इसके लिए 500 रुपये का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा. ये कैशबैक केवल केवल डेबिट ट्रांजैक्शन पर ही बैंक द्वारा दिया जाएगा. कैशबैक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के बेसिस पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हैप्पी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में मैक्सिमम 625 रुपये और साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

बढ़ रहा UPI ट्रांजेक्शन

देश में UPI ट्रांजेक्शन हर महीने नए रिकॉर्ड बना रहा है. लोग कैश ट्रांजेक्शन के बजाए ऑनलाइन UPI से लेनदेन करना ज्यादा सही और आसान समझ रहे हैं. NPCI के मुताबिक, दिसंबर के महीने में UPI से होने वाला लेनदेन 17.4 ट्रिलियन के करीब पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वित्तीय वर्ष 2027 तक यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 100 करोड़ प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर जाएगी. पांच साल में दुकानों पर 90 फीसद ट्रांजेक्शन यूपीआई से होने का अनुमान जताया गया है.

DCB हैप्पी सेविंग्स अकाउंट की खासियतें

डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपये की आवश्यकता होती है. यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कैशबैक हासिल करने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा. इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next