एप डाउनलोड करें

उम्मीद से सस्ता मिल रहा है Apple का पॉपुलर iPhone, मिलेगा खूबसूरत लुक दमदार कैमरा और डिस्प्ले

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 03:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फ्लिपकार्ट के माध्यम से फिर से एक बड़ा ऑफर आने वाला है और यह ऑफर iPhone यूजर्स के लिए है, क्योंकि अब फ्लिपकार्ट पर इस ऑफर की वजह से आप सभी को iPhone 12 मिनी मिलेगा वो भी सबसे कम कीमत में। हम आपको इस ऑफर के बारे में सारी जानकारी बताते हैं।

iPhone तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन आईफोन का ज्यादा दम देखकर हर कोई iPhone नहीं खरीद पाता। लेकिन फ्लिपकार्ट के इस ऑफर से आप iPhone 12 मिनी को बेहद कम कीमत में ले पाएंगे, iPhone 12 मिनी की कीमत 59,999 है और फ्लिपकार्ट के इस ऑफर से आपको iPhone 12 मिनी महज 45,199 रुपये में मिल जाएगा।

iPhone 12 मिनी एक बहुत ही शानदार और छोटा फोन है इसलिए ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं इस फोन में आपको 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही इस फोन में आपको दो सिम कार्ड का भी विकल्प मिलेगा, जिसमें से एक को नैनो सिम के रूप में लगाया जा सकता है और दूसरा एक ई-सिम है, जो हर iPhone फोन के साथ दिया जाता है।

iPhone 12 मिनी के कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको नाइट मोड के विकल्प के साथ काफी अच्छा मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह फोन आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next