एप डाउनलोड करें

अभिनेत्री नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान आया वर्टिगो अटैक

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 07 Aug 2021 12:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई । बाॅलीवुड में फिट एक्ट्रेस की अगर बात करें तो नए चेहरे अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं, उन्ही में से एक ‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुसरत भरूचा को भी देखा गया है। ये अपनी सेहत को लेकर हमेशा से ही काॅन्शियस रहती हैं। लेकिन इस बार उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल सेट पर नुसरत की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से फैंस परेशान हो गए हैं, चक्कर आने के बाद उन्हें फिल्म के सेट से सीधे अस्पताल ले जाया गया।

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरूचा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘लव रंजन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। एक्ट्रेस पिछले 23-24 दिनों से इसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। सेट पर पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी न हो इसलिए उन्होंने पास के ही एक होटल में रहने का फैसला किया। क्योंकि ज्यादातर शूटिंग सीन्स नुसरत के ही थे, और मुंबई का ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखते हुए वह पास के ही हाॅटल में रूकने लगी।

तीन ही हफ्ते हुए थे नुसरत को इस शूटिंग को करते हुए कि अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और वह काफी कमजोर महसूस कर रही थी। ऐसे में नुसरत को लगा की यह सिर्फ थकान है और एक दिन मे आराम हो जाएगा। लेकिन अगले दिन भी नुसरत के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ा। एक्ट्रेस जैसे ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची तो उन्हें वर्टिगो अटैक आ गया। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी तबियत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि अस्पताल के अंदर उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाया गया इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर 65/55 तक गिर गया था। फ़िलहाल नुसरत अभी घर पर ही है और घर पर ही अपनी दवाई ले रही है और आराम कर रही है ।

Nusrat Bharucha of 'Pyaar Ka Panchnama' fame is all set to make a splash with her new film soon. However, in the meantime, there is a piece of disturbing news for his fans. She was taken directly to the hospital after she was dizzy on the sets under the information received. Yes, Nusrat is actually doing a film with Luv Ranjan these days. However, Nusrat is not currently admitted to the hospital, under the information received, doctors have advised Nusrat to rest for at least 15 days and she is at home. Nusrat was shooting at a studio in Mumbai yesterday. In fact, the actress wanted the shooting of the film to be completed and the filmmaker shot 23-24 days with Nusrat very well.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next