एप डाउनलोड करें

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 95,000 रुपये बढ़ जाएगी सैलरी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 08 Oct 2021 01:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सितंबर से 28 परसेंट महंगाई भत्ता (7th Pay Commission Latest News) मिलने लगा है. लेकिन अब इसी बीच खबर आ रही है जल्द ही सरकार जून का महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike) भी इसमें जोड़कर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा. यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है.

3 परसेंट DA बढ़ना बाकी है

गौरतलब है कि जून 2021 का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों के आधार पर 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. जल्द ही इसका भी ऐलान होना है. फिलहाल इसका भुगतान कब होगा यह तय नहीं है. लेकिन, 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा.

जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4

आपको बता दें कि जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 परसेंट बढ़ा था. फिर जून 2020 में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद जनवरी 2021 में यह 4 परसेंट बढ़ा. यानी इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 परसेंट बढ़ा है और अब ये 28पर पहुंचा है. अब जून में 3 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट (17+4+3+4+3) पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

किस हिसाब से होगा सैलरी में इजाफा?

केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है, कर्मचारियों के DA में 11 परसेंट का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.

फिलहाल कितनी बढ़ेगी सैलरी,

7th Pay Commission मैट्रिक्स के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी की रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये के बीच है. इसलिए हम मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये पर कैलकुलेशन करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारी को सितंबर की सैलरी में कितना इजाफा दिख सकता है.

  • न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
  • 28 परसेंट महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन
  • 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा. लेकिन सैलरी में सालाना इजाफे का अंतर 23760 रुपये होगा.
  • 1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
  • 2. नया महंगाई भत्ता (28)                       5040 रुपए/माह
  • 3. अबतक महंगाई भत्ता (17)                  3060 रुपए/माह
  • 4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5040-3060 = 1980 रुपये/माह
  • 5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1980X12= 23760 रुपये
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next