नाथद्वारा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, भाजपा नेता, राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय कवि, गीतकार- रमल ज्योतिषाचार्य पंडित श्री रामचंद्र पिता ब्रह्मलीन नारायण जी बागोरा का लंबी बीमारी के चलते दिनांक 26 दिसबंर को 2018 रात्री 1.00 बजे निधन हो गया हैं। अंतिम शव यात्रा आज 26 दिसबंर 2018 बुधवार को दोपहर 12ः30 बजे बागोरा-सदन नया बाजार नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।
आप सर्वश्री भाजपा नेता श्री शरद बागोरा, हेमंत बागोरा के पूज्जनीय पिताजी थे। पंड़ित श्री बागोरा के निधन पर पालीवाल समाज, मेनारिया समाज सहित राजस्थान में शोक की लहर छा गई।
पालीवाल समाज 24 श्रेणी एवं 44 श्रेणी नाथद्वारा कार्यकारिणी समिति, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्वोद्ववार समिति बिजनोल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिधिंया, नाथद्वारा विधायक सीपी जोशी, मिराज सीएमडी मदन पालीवाल, प्रबंध प्रकाश पालीवाल, प्रसिद्व भामाशाह जमनालाल बागोरा, समाजसेवी ऊंकार पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष गिरीश पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष कांकरोली हरगोविंद पालीवाल, भरत पालीवाल, अशोक पालीवाल, कृष्णकांत पालीवाल (एडवोकेट), मुकेश पालीवाल (राही), भाजपा नेता भानु पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, नीलेश पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, मोहन जोशी, प्रकाश जोशी, ओम जोशी, वीरेंद्र पुरोहित, रामचन्द्र जोशी, देवेंद्र कुमार, जगदीशचंद्र शर्मा, नरेंद्र पालीवाल, नानालाल जोशी, कुलदीप शर्मा, महाराजा सीएमडी राकेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल, हेमंत दवे, कमल पालीवाल (मनाव), कोमल पालीवाल, गोपेश बागोरा, भगवतीलाल बागोरा, गोपाल पालीवाल, प्रदीप पालीवाल, उमेश पालीवाल, प्रदीप पालीवाल, हरिवल्लभ पालीवाल, इंदौर से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, सुरेश दवे, महेश जोशी, सचिन व्यास, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंड़ल, सहित अनेक संगठनों ने पंडित श्री रामचंद्र जी बागोरा को विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*