बागोल :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बागोल के ब्रह्मलीन वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वतंत्रा सेनानी श्री द्वारका दास पुरोहित के सुपूत्र श्री कन्हैया लाल जी पुरोहित (छड़ीदार) का कल दिनांक 29 जनवरी 2023 को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को सुबह 11. 00 बजे निज निवास द्वारकाधाम-बागोल तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मुक्तिधाम जाएगी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जोशी-नाथद्वारा एवं श्री कैलाश भोलीराम दवे-इंदौर ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
शोकाकुल : प्रेमशंकर पुरोहित, देवकी नन्दन पुरोहित, पुरुषोत्तम पुरोहित (सुपुत्र) बृजेश पुरोहित, यश पुरोहित (सुपौत्र), द्वारकाधाम-बागोल तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान
मोबाईल संवाद : 9571462194, 9667261753