मदसौर : सकल ब्राम्हण समाज एवं विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ के तत्वावधान में रविवार को रामटेकरी स्थित श्री परशुराम वाटिका पर समाज की महिलाओं ने नव वर्ष पर मिलन समारोह आयोजित कर गणगौर पर्व भी आनन्द व उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर समाज की महिलाएं जय जय श्री परशुराम के उदघोष के साथ अपने बंगाली वेशभूषा के परिधान में उपस्थित हुई. व विभिन्न आयोजन किये. उक्त आयोजन में सकल ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु चन्द्रे, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा एवं विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ की प्रदेश सचिव श्रीमती ललिता भारद्वाज, म।दसौर जिला अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी नागदा के साथ ही श्रीमती अंजना शर्मा, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती प्रतिभा भट्ट, श्रीमती अनीता व्यास, श्रीमती शकुंतला नागर, श्रीमती संगीता नागर, श्रीमती चन्द्रकला शर्मा, श्रीमती संगीता चन्सौरिया, श्रीमती शकुन्तला भट्ट, श्रीमती किरण गौड़ सहित अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.