एप डाउनलोड करें

महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए पॉजिटिव केस : 4 की मौत से मचा हड़कंप : मास्क अनिवार्य

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Tue, 04 Apr 2023 10:31 PM
विज्ञापन
महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए पॉजिटिव केस : 4 की मौत से मचा हड़कंप : मास्क अनिवार्य
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाराष्ट्र :

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. Maharashtra में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में CORONA के सक्रिय मामले बढ़कर 3,792 हो गए हैं.

वहीं, राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 218 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों (maharashtra corona update) की संख्या बढ़कर 1162 हो गई है. Mumbai के अस्पताल में ((maharashtra corona) आज CORONA के 21 नए मरीज भर्ती हुए. इसके साथ ही शहर के (CORONAVIRUS) अस्पतालों में भर्ती CORONA मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है, जिनमें से 33 मरीज ऑक्सीजन (maharashtra corona update) पर हैं.

फिलहाल की स्थिति नियंत्रण में है : Health Minister 

महाराष्ट्र में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने क्या खास तैयारी की है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दी. उन्होंने कहा कि यह तय है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है और दूसरी ओर राज्य सरकार भी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोरोना और इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं.

मास्क अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए Maharastra के Palghar में सरकारी-अर्धसरकारी, कॉलेज और बैंक कर्मचारियों के लिए (maharashtra corona update) मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. Maharastra में सोमवार को corona के 248 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत ((maharashtra corona ) भी हो गई. आज corona के मामलों में दोगुने से भी ज्यादा का उछाल आया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next