एप डाउनलोड करें

नेपाली फ़िल्म न यता न उता की शूटिंग 1 जून से होगी शुर

महाराष्ट्र Published by: paliwal wani Updated Thu, 31 May 2018 01:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुबंई। फ़िल्ममेकर बिशारद बस्नेत ने हाल ही में अपनी अगली नेपाली फ़िल्म न यता न उता का घोषणा किया है जो तंत्रालय फ़िल्म्स के बैनर तले बनने जा रही है। इस फ़िल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी बिशारद बस्नेत और मिराज रौशन के कन्धों पर हैं। इस फ़िल्म के निर्माता तंत्रालय फ़िल्म्स तथा हाईलाइट्स नेपाल है। यह एक फुल एंटरटेनिंग कॉमेडी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग 1 जून से शुरू हो रही है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार मिराज रौशन, समीर मणि दीक्षित, रीचा शर्मा, चुलथीम गुरुंग, रविंद्र झा, बुद्धि तमांग, नम्रता सापकोटा, सिल्शा जिरेल, बिशारद बस्नेत, कमल मणि नेपाल, किशोर भंडारी, राज राम पौडयाल, किरण चामलिंग, नमिता घीसिंग, जीवन भटराई, इत्यादि हैं। इस फ़िल्म लेखक मिराज रौशन और अभिमन्यु निरबि हैं जबकि डी.ओ.पि. आरोन हैं। ने पालीवाल वाणी को बताया कि बिशारद बस्नेत इससे पहले मिस्टर भर्जिन नाम की फ़िल्म बना चुके हैं जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फ़िल्म "न यता न उता" की शूटिंग 1 जून से नेपाल और लंदन के मनोरम जगहों पर की जायेगी। भारत में, इस फ़िल्म की मीडिया पार्टनर संजना सिनेग्लोबल है।


पालीवाल वाणी समाचार पत्र-
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next