सिहोरा. सुबह के समय महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी ट्रक से सीधी जा भिड़ी, भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों एक दूसरे में फंस गयीं जिनमे दो लोग तरह से उसी में फंसे रह गए जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से काफी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया, सभी घायलों और मृतकों को सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा गया।
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला जारी है। मप्र में करीब हर दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के जबलपुर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है, उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर से करीब 50 किमी. दूर नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे सीमेंट से भरे ट्रक ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैवलर पूरी तरह पिचक गई और ट्रक व पुल की रैलिंग के बीच में फंस गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर घायलों को अस्पताल भेजा है। हादसे में सात लोग मृत बताये जा रहे हैं वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
फोरलेन हाइवे 30 में सिहोरा थाना के ग्राम बरगी और मोहला के बीच नहर के पास सुबह सवा नौ बजे महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर गाड़ी ट्रक का नंबर एमपी 20 जेड एल 9105 वहीं ट्रेवलर क्रमांक एपी 29 डब्लू 1525 ट्रक से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल जो वाहनों में फंसे रह गए थे जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया है। सभी मृतकों के शव सिविल अस्पताल सिहोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं । मौके पर ही एसडीएम, थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने के प्रयास में जुटे रहे।
हादसे के बाद से फोरलेन पर लंबा जाम लगा जो देखते ही देखते डेढ़ किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई फिलहाल पुलिस ने यातायात को सुचारू करने वाहनों को निकलने की व्यवस्था की।
सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे।
घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है, गंभीर घायलो को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।