एप डाउनलोड करें

साधु संतों, मठ मंदिरों-गौशाला के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले स्वामी नरसिंह दास महाराज

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 18 May 2023 01:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ मुख्यमंत्री निवास पर अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिंदू परिषद की  प्रदेशीय संयुक्त बैठक संपन्न हुई, जिसमें मठ मंदिर ,नर्मदा शुद्धि करण, गौशाला संस्कृत पाठशाला जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा हुई  माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने सभी बिंदुओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

पूज्य संतों  एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी का शाल श्रीफल माला से स्वागत कर पूज्य संतो ने आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर जबलपुर से श्री नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिह दास जी महाराज ,इंदौर से महामण्डलेश्वर स्वामी राधे राधे बाबा जी महाराज, होशंगाबाद से महामंडलेश्वर स्वामी हनुमान दास जी महाराज,  महंत कन्हैया दास जी महाराज, स्वामी अनिलानंद जी महाराज, महंत राधामोहन दास जी, सीहोर से महामंडलेश्वर केशव दास जी महाराज, उज्जैन से महंत शालिग्राम दास जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद् से सह मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पालक अधिकारी श्री राजेश तिवारी जी एवं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मुन्ना पाण्डेय जी की गरिमा माई उपस्थिति रही।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next