भोपाल । कोरोना संकट को देखते हुए मध्यप्रदेश बोर्ड ने बच्चों को एक बड़ी राहत दी है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद अब मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया। इससे पहले मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनी।