खण्डवा :
यह सारी गतिविधियों को बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद पालक और हिन्दू संगठन के लोग शिकायत लेकर क्लेक्टर कार्यालय (Collector office) पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने कहा कि हम हमारे देश के सभी पर्व स्कूल में मनाते है, ईद का पर्व भी मनाया। केवल ईद मुबारक कहा गया था बाकी कुछ नही कहा था। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच की बात कही है।
दरअसल हिन्दू संगठन ने आरोप लगाया है कि बुधवार को खंडवा शहर की मिशनरी स्कूल सेंट पायस में प्रार्थना सभा के बाद मुस्लिम बच्चों से कलमा पढ़ाया गया। इस मामले में हिंदू संगठन के द्वारा आज गुरुवार को पालकों के साथ एसडीएम से मुलाकात कर स्कूल पर कार्रवाई करने और मान्यता रद्द करने की मांग की।
गौरतलब है कि पूर्व में भी इस मिशनरी स्कूल में इस तरह के मामले सामने आ चुके। ताजा मामला आनंद नगर स्थित संत पायस स्कूल का है। इस स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते है , बच्चों ने घर पहुंचकर इस मामले की जानकारी अपने पालकों को दी।विहिप जिला मंत्री अनिमेष जोशी ने बताया कि यह स्कूल ने पूर्व में भी विवादित रहा है। इसके पूर्व यहां युवा सम्मेलन के नाम पर धर्मांतरण के लिए युवाओं को लाया गया था, जिसका विरोध भी विहिप, बजरंग दल ने किया था। ताजा मामले में कुछ पालकों ने जानकारी दी ।