एप डाउनलोड करें

missionary school : मिशनरी स्कूल में बच्चों से पढ़वाया कलमा, विहिप कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 30 Jun 2023 10:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खण्डवा :

  • शहर के मिशनरी स्कूल (missionary school) पर पालकों और हिन्दू संगठन ने आरोप लगाया है कि स्कूल में ईद से एक दिन पहले ईद का पर्व मनाया गया। इस दौरान धार्मिक ग्रन्थ कुरान की कुछ आयतें पढ़ने और मुस्लिम बच्चों से धार्मिक पठान कार्य करवाया गया।

यह सारी गतिविधियों को बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद पालक और हिन्दू संगठन के लोग शिकायत लेकर क्लेक्टर कार्यालय (Collector office) पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने कहा कि हम हमारे देश के सभी पर्व स्कूल में मनाते है, ईद का पर्व भी मनाया। केवल ईद मुबारक कहा गया था बाकी कुछ नही कहा था। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच की बात कही है।

दरअसल हिन्दू संगठन ने आरोप लगाया है कि बुधवार को खंडवा शहर की मिशनरी स्कूल सेंट पायस में प्रार्थना सभा के बाद मुस्लिम बच्चों से कलमा पढ़ाया गया। इस मामले में हिंदू संगठन के द्वारा आज गुरुवार को पालकों के साथ एसडीएम से मुलाकात कर स्कूल पर कार्रवाई करने और मान्यता रद्द करने की मांग की।

गौरतलब है कि पूर्व में भी इस मिशनरी स्कूल में इस तरह के मामले सामने आ चुके। ताजा मामला आनंद नगर स्थित संत पायस स्कूल का है। इस स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते है , बच्चों ने घर पहुंचकर इस मामले की जानकारी अपने पालकों को दी।विहिप जिला मंत्री अनिमेष जोशी ने बताया कि यह स्कूल ने पूर्व में भी विवादित रहा है। इसके पूर्व यहां युवा सम्मेलन के नाम पर धर्मांतरण के लिए युवाओं को लाया गया था, जिसका विरोध भी विहिप, बजरंग दल ने किया था। ताजा मामले में कुछ पालकों ने जानकारी दी ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next