मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक होटल में हुई महिला की हत्या से इलाके सनसनी मच गई. महिला के प्रेमी ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो छानबीन करते हुए आरोपी प्रेमी को दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने हैरान करने वाले कई खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मंदसौर के सुवासरा कस्बे के मोती महल होटल में महिला की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने की है. मामले की सूचना जब सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय को सूचना मिली तो मौके पर वो अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पर मोती महल के कमरा नंबर-108 में एक महिला का शव पड़ा हुआ था. पुलिस की जांच में मृतक महिला की पहचान ममता बागरी के रूप में हुई जोकि राजस्थान के झालावाड़ में बड़ोद थाना इलाके की निवासी थी.
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान तूफान बागरी के रूप में की. हत्या के आरोपी तूफान बागरी ने पुलिस को बताया कि 9 माह पहले ममता मेरे साथ भाग आई थी. दोनों ने साथ रहने के एग्रीमेंट में दस्तखत भी किये थे. इस दौरान मजदूरी के लिए हम दोनों सीकर चले गए, इसी बीच ममता के संबंध किसी अन्य युवक के साथ स्थापित हो गए. इसका पता चलने पर मैनें जमकर विरोध किया और झगड़ा हुआ.
ममता अपनी बात पर अड़ी रही तो मैंने ममता से कहा कि बड़ोद थाने में तुम्हारी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है जिसे मैं कटवा देता हूं और इसके बाद तुम्हारे मां-बाप या पति को तुम्हें सौंप दूंगा. इस पर ममता तैयार नहीं हुई और कहा कि मैं किसी भी कीमत पर न तुम्हें छोड़ूंगी और न ही दूसरे प्रेमी को छोड़ूंगी. लेकिन, मुझे उससे पीछा छुड़ाना था. हम दोनों में झगड़ा हुआ और मैंने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी तूफान ने बताया कि पहले से ही शादीशुदा और एक बेटे की मां ममता बिना तलाक लिए ही उसके साथ 9 महीने से लिव इन में रह रही थी.
मामले की छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि तूफान के घर पर ममता रुकी हुई थी. जिसकी हत्या करके आरोपी तूफान फरार हो गया था. इस पर पुलिस का शक गहराया और पूरे इलाके में नाका बंदी कराकर तलाश में जुट गई. किसी के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि तूफान शामगढ़ में है. पुलिस वहां पहुंची और तूफान को गिरफ्तार किया.