एप डाउनलोड करें

महिषासुर मर्दिनी के परम भक्त एवं भगत के नाम से प्रसिद्व समाजसेवी श्री कचरूलाल नागदा का निधन

मध्य प्रदेश Published by: Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi Updated Sun, 16 Aug 2020 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नीमच । नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कचरूलाल शिवलाल जी नागदा (रेवली देवली) का कल दिनांक 8 अगस्त 2020 शनिवार को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9 अगस्त 2020 रविवार को सुबह 8.00 बजे निजि निवास मंदिर के पास रेवली देवली से प्रस्थान कर मुक्तिधाम जाएगी। आप ब्रह्मलीन मोहनला नागदा, बद्रीलाल नागदा व रामनारायण नागदा, दुर्गाशंकर नागदा के भाई एवं दशरथ नागदा के पूजनीय पिताजी और शिवम नागदा के दादाजी थे। आप श्री कचरूलाल जी नागदा महिषासुर मर्दिनी के परम भक्त एवं भगत के नाम से प्रसिद्व समाज के नाम से संबोधन के नाम पुकारा जाता था। आप एक हंसमुख, मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। वे लंबे समय से सामाजिक भूमिका में तत्पर रहकर समाज सेवा में लगे थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जीवन नागदा, ओपी नागदा ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next