एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर जनता को संबोधित किया

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 16 Aug 2023 12:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर जबलपुर में जनता को संबोधित किया और प्रदेश के विकास के बारे में बात की. इस दौरान सीएम ने राज्य में लागू की गई नई आबकारी नीति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में शराब की खपत को कम करने के मकसद से नई आबकारी नीति लेकर आई है. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान बसंत पंचमी के पर्व की बधाइयां देते हुए भी वे लोगों से मिले. उन्होंने लोगों से कहा, “प्रदेश में नई आबकारी नीति लाई गई है, ताकि शराब के सेवन को कम किया जा सके और एमपी को ’नशा मुक्त’ बनाया जा सके.“ 

सीएम शिवराज ने किया कश्मीर में अनुच्छेद 370 का उल्लेख. आजादी की लड़ाई के दौरान एक भूल हुई. कश्मीर की लड़ाई के लिए सेना लड़ रही थी. एक हिस्सा पाकिस्तान के पास चला गया पर हमारे हिस्से में भी. अनुच्छेद 370 लगा दिया गया जिसे पीएम मोदी न हटाया. एक देश में 2 विधान, 2 प्रधान नहीं चलेंगे, उस संकल्प को हमारे पीएम मोदी ने पूरा किया है. एक नई ताकत के साथ भारत खड़ा हुआ है. मप्र ने भी कम प्रगति नहीं की है. हमने प्रदेश से डाकुओं का,नक्शलवाद को,सिमी नेटवर्क को ध्वस्त किया है. बिजली का उत्पादन बढ़ा है. मप्र की विकास दर 16þ से ज्यादा हो गयी है. पहले 1 बेटों पर 912 बेटियां पैदा होती है पर आज 1 हज़ार बेटों पर 956 बेटियां पैदा हो रही है. औधोगिक विकास भी बढ़ी है. प्रदेश में कई क्रांतियां हुई है. पहली सामाजिक क्रांति है- भूमि और आवास की क्रांति. मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के जरिये लिए 1 लाख 22 हजार से ज्यादा भूमिहीन परिवारों को आवास मिला है. पीएम आवास योजना के तहत 44 लाख से ज्यादा परिवारों को घर मिला है. जिन गरीबों के नाम आवास योजनाओं में नहीं है उनके लिए सीएम ने की घोषणा. 

  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी जिसके तहत इन्हें. निशुल्क आवास दिया जाएगा. 
  • दूसरी सामाजिक क्रांति है-महिला सशक्तिकरण की क्रांति.
  • अब से लाडली लक्ष्मी की मेडिकल-इंजीनियरिंग की फीस सरकार देंगी.
  • तीसरी सामाजिक क्रांति है- किसानों के कल्याण की क्रांति.
  • हमने बीज ब्याज 0किया था.
  • फसल उपार्जन,फसल नुकसान राहत, फसल बीमा,किसान सम्मान निधि,बिजली सब्सिडी के जरिये प्रदेश के किसानों के खाते में 2 लाख 70 हज़ार करोड़ से ज्यादा की राशि दी गयी. 
  • हमने आदिवासी भाई बहनों के लिए पेसा एक्ट लागू किया. 
  • गरीबों को निशुल्क राशन देने का काम प्रदेश में हो रहा है.
  • चौथी क्रांति है-कमजोर वर्ग के कल्याण की क्रांति-. 
  • आयुष्मान योजना से गरीबों को इलाज मिल रहा है.
  • गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं मप्र में चल रही है. 
  • 1करोड़ 30 लाख गरीबों को हम गरीबी रेखा से ऊपर ले आएं है.
  • पांचवी क्रांति है-कौशल और रोजगार की क्रांति-.
  • सीखो कमाओ योजना हमने शुरू की.
  • रविदास ग्लोबल पार्क शुरू हो रहा है.
  • 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां हो रही है.
  • स्वरोजगार की कई योजनाएं चल रही है.
  • 22 अगस्त 2023 को सीखो और कमाओ योजना लॉन्च कर रहे है. 
  • एक क्रांति हुई है शिक्षा की क्रांति-.
  • 23 अगस्त 2023 को वो बेटा बेटी जो अपने अपने स्कूल में टॉप आएं है उन्हें स्कूटर और स्कूटी का पैसा दिलाया जाएगा.
  • हमने तय किया है कि गरीब वर्ग के वो बेटा बेटी जो मेधावी है उनके मेडिकल,इंजीनियरिंग,लॉ की पढ़ाई का पैसा सरकार देगी.
  • एक क्रांति और हुई है-सबके लिए स्वास्थ्य की क्रांति-.
  • 3 करोड़ 62 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने है.
  • अब से वो लोग जो इनकम टैक्स नहीं देते आयुष्मान योजना में शामिल किया जाएगा.
  • एक क्रांति है-सांस्कृतिक अभ्युदय की क्रांति-.
  • हमने ओम्कारेश्वर में एकात्म धाम,देवीलोक, महाकाल लोक को विकसित किया.
  • रामराजा लोक,वनवासी रामलोक,देवी अहिल्या लोक,परशुराम लोक जैसे 8 लोक विकसित कर रहे है.
  • प्रदेश में नई योजना शुरू होंगी.
  • सीएम जनसेवा मित्र होंगे जो जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये उनकी मदद करेंगे.
  • इन्हें जनता की सेवा करने का काम मिलेगा.
  • बच्चों को इसके बदले मानदेय दिया जाएगा.
  • 50 परिवार पर 1 सीएम जनसेवा मित्र होगा.
  • 2030 तक हमारा लक्ष्य है मप्र की अर्थव्यवस्था को 45 लाख करोड़ की ऊँचाई तक ले जाना है.
  • 1 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाएंगे.
  • प्रति व्यक्ति आय जो वर्तमान में 1 लाख 40 हज़ार है इसे 2 लाख 80 हजार करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के महोत्सव पर्व पर फोटो झलकियां

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next