एप डाउनलोड करें

खंडवा में बड़ा हादसा : विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 03 Oct 2025 02:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा  जिले गुरुवार को दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अभी भी लापता हैं. पुलिस-प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जमाली के पास आबना नदी में हुई. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में घटनास्थल पर लोग जमा हैं. वहीं नदी में लापता लोगों के परिजन भी मौजूद हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पंधाना से बीजेपी विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल के लिए निकलीं और उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने सूचना पाते ही तुरंत कलेक्टर, एसपी और हॉस्पिटल अमले से फोन कर बात की. हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द सभी को बचा पाएं.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर चढ़ने के दौरान आबना नदी में गिरी

यह दर्दनाक घटना पंधाना थाना क्षेत्र के अरदला कलां गांव की है. नवरात्रि खत्म होने के बाद आज गांव के लोग आबना नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए थे. विसर्जन कर लौटते समय इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर चढ़ने के दौरान आबना नदी में ही गिर गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 20 से 22 लोग सवार थे. नदी में गिरने के बाद सभी चीखने-चिल्लाने लगे. चूंकि आज विर्सजन को लेकर नदी के घाट पर भारी भीड़ थी तो आनन-फानन में लोग पहुंच गए.

इस दौरान कुछ लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं करीब 14 लोग लापता हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू की. अभी तक नदी से 10 लोगों की डेडबॉडी बरामद की गई है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं.

14 लोग लापता, 11 की मौत

तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने के बाद डूबे रहे लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. चूंकि आज विर्सजन को लेकर तालाब के घाट पर भीड़ थी तो आनन-फानन में लोग पहुंच गए. इस दौरान कुछ लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं करीब 14 लोग लापता हो गए.

सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू की. अभी तक नदी से 11 लोगों की डेडबॉडी बरामद की गई है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. वहीं बच्चों की मौत की सूचना पर रोते-बिलखते उनके परिजन पहुंचे.

पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर अभी भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. वहीं तालाब से बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर खड़ी थी, तभी अचानक पलटकर तालाब में गिर गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next