एप डाउनलोड करें

आईजी श्री अनिल पालीवाल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जोधपुर Published by: sanjay paliwal Updated Sat, 02 Dec 2017 01:43 PM
विज्ञापन
आईजी श्री अनिल पालीवाल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जोधपुर। बीएसएफ के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को दिल्ली छावला मैदान में में बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी श्री अनिल पालीवाल को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू ने मैडल प्रदान किया। फलोदी निवासी श्री अनिल पालीवाल राजस्थान कैडर के 1994 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें सराहनीय सेवा के लिए बीएसएफ महानिदेशक की गोल्डन डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है।

विभिन्न संगठनों ने खुशी जाहिर की

paliwalwani

बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी अनिल पालीवाल को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने पर विभिन्न संगठनों में हर्ष छा गया। पालीवाल समाज कोणावटी, चैराई, पालीवाल नवयुवक मंडल बाप अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पुनध, रमेश धामट, मोहनलाल हरजाल, कमलकिशोर धामट, दुर्गाप्रसाद मुंधा, राजस्थान नर्सेस यूनियन बाप अध्यक्ष पुखराज धामट, मुकेश कुमार, रेवंतीलाल पुनध, संजय पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, ललित पालीवाल, पालीवल समाज गुजरात, पालीवाल समाज राजसमंद, पालीवाल ब्राह्मण समाज बिकानेर, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल कानपुर, सुनील पालीवाल महामंत्री कानपुर, योगेश पालीवाल कोषाध्यक्ष कानपुर, आनंद कुमार पालीवाल नागपुर महामंत्री, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना पालीवाल, सचिव श्रीमती सुनीता पालीवाल दिल्ली, युवा प्रकोष्ठ सचिव पवन पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष संजीव पालीवाल दिल्ली सहित साथियों ने बधाई देते हुए जमकर एक-दुसरे को खुशिया बांटी। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, मेनारिया युवा, मेनारिया संदेश, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल न्यूज, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next