एप डाउनलोड करें

श्री ललीत पालीवाल राष्ट्रीय प्रचार मंत्री मनोनित

जोधपुर Published by: Sanjay Paliwal Updated Sun, 09 Jul 2017 07:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लुणी (राज.)। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संघ जोधपुर के लायन श्री ललीत पालीवाल को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के पद पर मनोनित किया। श्री ललीत पालीवाल के सर्वोच्चय समाजसेवा के प्रति आस्था रखने, उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीयस्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर जोधपुर संभाग के पालीवाल समाज ने अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संघ का तहेदिल से आभार प्रकट किया। महत्वूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद लायन श्री ललीत पालीवाल ने पालीवाल वाणी संवाददाता श्री संजय पालीवाल को बताया कि उन्हें समाजजनों ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीयस्तर पर दी है उसे हर संभव पूर्ण करने की कोशिश करते हुए खरा उतरने का प्रयास करूगां। सभी युवाओं को आगे लेकर समाजहित में काम करेगें। ब्राह्मणहित की रक्षा करूगां। श्री ललीत पालीवाल के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बनने पर सर्वश्री  गुजरात पालीवाल समाज से जिग्गनेश पालीवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा लुणी जिलाध्यक्ष घनश्याम ओझा, अध्यक्ष नवनारायण शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक पारीख, महामंत्री  पिंटु  सारस्वत, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल युवा मुकेश पालीवाल, ललित पालीवाल बारनाऊ, जोधपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष नथमल पालीवाल, अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), सुरेश पालीवाल, ताराचंद पालीवाल(चेराई), हरीश पालीवाल (गागाडी), चंपालाल पालीवाल (गागाडी), देवीलाल पालीवाल (काकेलाव) सचिन नवयुग मंडल जोधपुर सहित समस्त परिवार व मित्रगणों द्वारा हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दी। चैराई, जोधपुर संवाददाता श्री संजय पालीवाल ने पालीवाल वाणी समूह की ओर से लायन श्री ललीत पालीवाल को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बनने पर बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next