जैसलमेर। श्रीमद् भागवत कथा आयोजक श्री धनराज नैनुलाल पालीवाल (कुलधर) ने पालीवाल वाणी को बताया कि परम पूजनीय गुरुदेव श्री राजाराम महाराज के सानिध्य में प.पू. अंतरराष्ट्रीय संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविन्द से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 15 से 21 जनवरी 2019 को दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक तिरूपति नगर (लोढा कॉलोनी), पोकरण नगर जिला जैसलमेर, राजस्थान में होगी।
गणपति पूजन एवं कलश शोभायात्रा दिनांक 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से गीता भवन से कथा स्थल पर पहुंचेगी। आयोजक सर्वश्री धनराज नैनुलाल पालीवाल (कुलधर), अशोक कुमार पालीवाल, विनोद कुमार पालीवाल, भुवनेश कुमार, धनराज पालीवाल ने आप सभी धर्मप्रेमियों से करबद्ध निवेदन किया है कि इस मौके पर आनंद लेने अपने परिवार सहित श्रीमद भागवत कथा का पावन धरा पोकरण (परमाणु नगरी) में जरूर पधारे। आपका आगमन हमारे लिये सौभाग्य की बात होगी। श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के भव्य आयोजन में सपरिवार आपकी सादर उपस्थिति आवश्यक है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय संतो की अमृत वाणी के लाभार्थी बनकर लाभ जरूर लिजिए। श्री कुलदेवी एवं श्री भादरिया जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत कथा श्रीमती जानी देवी पालीवाल एवं श्री धनराज पालीवाल के द्वारा चारधाम यात्रा संपूर्ण होने के उपलक्ष्य में कराई जा रही है।
श्री 1008 श्री महंत श्री प्रतापपुरी महाराज-तारातरामठ, श्री 1008 श्री महंत श्री रावलपुरी महाराज-स्वामी की ढाणी, श्री महंत बलदेवमुनीम महाराज-सती धाम आश्रम, कानावास (पाली), श्री 1008 श्री अश्वशक्ति बाईजी-श्रीआई माता, बाबा रामदेव मंदिर मंडला कला की ओर से भक्तों को मिलेगा आशीर्वाद।
सर्वश्री तुलछीराज जी, हरिकिशन जी, आशाराम जी, धनराज जी दयाकोर, गिरधारीलाल जी, हीरालाल जी बुणिया, चेनराज जी, मेघराज जी, भंवरलाल जी, जेठमल जी, मूलचंद जी, खेमचंद्र जी, हरिराम जी, परमचंद्र जी, शांतिलाल जी, चेनराज जी, शंकरलाल जी, भंवरलाल जी, भवानीशंकर जी, तोलाराज जी, जेठाराम जी, रेखचंद्र जी, मेघराज जी, बाबुलाल जी, कंवरलाल जी, बीरूलाल जी, तनसुख जी, जेठमल जी, राणीदान जी, सालगराम जी, भेरूलाल जी, थिरपाल जी, भंवरलाल जी, धर्मनारायण जी, बाबुलाल जी, खेमचंद जी, भीखुलाल जी, चतुर्भुज जी, मोतीलाल शर्मा, लेखराज जी, धनराज जी, मनसुख जी, मगराज जी, फरसाराम जी, कुंजाल जी, अमृतलाल जी, हरिराम जी, शंकरलाल जी, गणपतलाल जी, रामलाल जी, देवीलाल जी, लीलाधर जी, हुक्मीचंद्र जी, भीखुलाल जी, माणकलाल जी, मोहनलाल जी, अशोक कुमार जी, मोतीलाल जी, रामलाल जी, विनोद कुमार जी, भुवनेश कुमार जी, मुरलीधर जी, तनिष्क जी भव्य एवं समस्त कुलधर परिवार ग्रामवासी बड़ली नाथूसर आदि ने भक्तो ंसे अपील की है कि कथा श्रवण करने जरूर पधारे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Suraj Paliwal-Sanjay Paliwal... ✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*