कई लोग बहुत मेहनत करके अपने घर का गुजारा चलाते है, ऐसे में सभी लोग अपने रिटायर्मेंट के बाद की जिंदगी के बारे मे सोच नहीं पाते| लेकिन आपको अपने रिटायर्मेंट के बाद की जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए अभी से निवेश करने की शुरुआत करनी होगी| आपको अपने रिटायर्मेंट लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए आजसे आपको निवेश करना शुरू कर देना चाहिए|
आज हम आपको निवेश करने के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे| अगर आप अपने रिटायर्मेंट के समय पर करोडो रुपयों की राशि चाहते है तो आपको अभी से प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए| अगर किसी की उम्र 20 साल है और वह सालाना 1 लाख रुपये निवेश करने की शुरुआत करता है और 65 साल तक वह निवेश करता ही रहता है और सालाना 20की दर से उसे रिटर्न मिलता है तो उसे रिटायर्मेंट के समय करीब 99 करोड़ रुपये मिलेंगे|
अगर आप की उम्र 30 साल है और आप आज 1 लाख रुपये निवेश करते है और इसके ऊपर एवरेज 15का रिटर्न मिलता है तो आपको 60 साल की उम्र में करोड़ रुपये आसानी से मिल सकते है| आप अपने पैसे कुछ अच्छे स्टोक मेभी निवेश कर सकते है| आज कम शेयर बाजार में कुछ अच्छी कंपनिया है जो बहोत बेहतर रिटर्न दे रही है| आप उसमे निवेश कर सकते है|
अगर हम भूतकाल की बात करे तो, विप्रो कंपनी के शेयर में अगर किसी ने साल 1980 में केवल 10 हजार रुपये निवेश करे होते तो वह 10 हजार रुपये आज 800 करोड़ रुपये बन गए होते| एसा ही आयशर मोटर्स के साथ भी है| साल 2001 में किसीने इसमें 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो आज वह 1.5 करो रुपये के आसपास हो गए होते| आपको अपने भविष्य के लिए आज से ही निवेश करने की शुरुआत कर देनी चाहिए|