एप डाउनलोड करें

7.13 रुपये वाला स्टॉक हुआ 718 रुपये का, 1 लाख के बन गए 10 करोड़...

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 22 Sep 2021 12:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज हम आपको एक ऐसे कमाल के शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया. ऐस मल्टीबैगर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 10 साल में मालामाल कर दिया है. यह शेयर है Vaibhav Global. जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है. यह जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी है.

7.13 रुपये वाले स्टॉक की कीमत हुई 718 रुपये

10 साल पहले 16 सितंबर 2011 को NSE पर Vaibhav Global के शेयरों की कीमत 7.13 रुपये थी जो 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये पर पहुंच गई. यानी इन 10 सालों में Vaibhav Global के शेयरों का रिटर्न 100 गुना रहा है. पिछले 6 महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है. मार्च 2021 से लेकर मई के पहले हफ्ते तक Vaibhav Global के शेयरों में तेजी जारी थी. इस दौरान कंपनी के शेयर 996.70 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद जमकर प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह नीचे आ गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next