एप डाउनलोड करें

शानदार शेयर : Tata ग्रुप की इस कंपनी ने खूब बरसाया पैसा, 581 गुना रिटर्न दिया , 50 हजार रु के बने 2.90 करोड़ रु

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 14 Feb 2022 10:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हम बात कर रहे है टाटा ग्रुप के टाइटन की, इस कंपनी ने पिछले 23 सालो में अपने निवेशको के पैसो पर बेहद ही अच्छा रिटर्न दिया है| अच्छी कंपनी में निवेश करने के बाद आपको इंतजार तो करना ही पड़ता है, लेकिन उसके बाद जो रिटर्न आपको मिलता है वह लाजवाब होता है|

टाइटन कंपनी ने पिछले 23 सालो में करीब 58,000का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है| जिसने भी 23 साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होगा तो उसको 581 गुना रिटर्न मिल रहा होता| इसके हिसाब से अगर किसीने 50 हजार रुपये टाइटन कंपनी में 23 साल पहले निवेश किये होते तो आज वह 2.9 करोड़ रुपये बन गए होते|

1 जनवरी 1999 को टाइटन के शेयर की कीमत 4.27 रुपये थी| पिछले 10 सालो मे भी कंपनी ने बहोत अच्छा रिटर्न दिया था| कंपनी के शेयर ने पिछले 10 सालो में 1100का रिटर्न दिया है| जिसने इसमें 10 साल पहले निवेश किया होगा उनको आज 11 गुना ज्यादा रिटर्न मिलगा| जिसने 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो 11 लाख रुपये मिल रहे होते| कंपनी का मार्किट केप 2.2 लाख करोड़ रुपये है| अभी कंपनी के शेयर की कीमत 2485 रुपये है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next