इंदौर : “क्यूआरटी टीम 4“ के प्रभारी निरीक्षक अय्यूब खान व टीम द्वारा क्रेन व सपोर्ट के साथ पिपली बाजार, यशोदा माता मंदिर, क्लॉथ मार्केट, कांच मंदिर रोड पर पैदल पेट्रोलिंग कर नो- पार्किंग में खड़े यातायात को बाधित कर रहे वाहनों को हटवाया गया। इस क्षेत्र में रोड का निर्माण कार्य चलने से बाजार में खरीद दारी करने आने वाले वाहन चालक गलियों में गाड़िया खड़ी कर देते है जिससे यातायात बाधित हो रहा था । निरीक्षक अय्यूब खान द्वारा माइक से अनाउंस कर वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़े कर यातायात को बाधित ना करें, तय पार्किंग स्थल पर सुव्यस्थित वाहन खड़ा करें। कार्यवाही के दौरान क़ई वाहन सड़क के किनारे खड़े पाए गए जिन्हें क्रेन, सपोर्ट के द्वारा हटवाकर कार्यवाही की गई।
पिपली बाजार, यशोदा माता मंदिर, क्लॉथ मार्केट, कांच मंदिर रोड पर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम की कार्यवाही के बाद यातायात सुगम हो सका, जिसकी जिम्मेदार नागरिको द्वारा सराहना की गई। सुगम यातायात हेतु आगे भी यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।