एप डाउनलोड करें

इंदौर में जनजातीय विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए सपोर्ट सेल का होगा गठन : सुझाव लिए जाएंगे

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Dec 2021 03:02 AM
विज्ञापन
इंदौर में जनजातीय विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए सपोर्ट सेल का होगा गठन : सुझाव लिए जाएंगे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहर में शासकीय व अशासकीय छात्रावासों में रहने वाले जनजातीय विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के बारे में मार्गदर्शन देने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सपोर्ट सेल का गठन किया जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में तैयार किए जाने वाले ड्राफ्ट को लेकर आहूत बैठक में दी गई. बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी, हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारी और शासकीय हॉस्टलों के अधीक्षक उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि इंदौर शहर के हॉस्टलों और अन्य आवासीय स्थलों पर रहने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सपोर्ट सेल का गठन होगा. इस सेल का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. इस ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए हॉस्टल एसोसिएशन और अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उनसे विचार-विमर्श कर सुझाव लिए गए. इसी तरह आगामी दिनों में जनजातीय विद्यार्थियों से भी चर्चा की जाएगी और उनसे भी सुझाव लिए जाएंगे. सेल के माध्यम से उनकी आवश्यकताओं का पता लगाया जाएगा और उनकी पूर्ति की जाएगी। आगे बढ़ने और बेहतर भविष्य निर्माण के लिए इस सेल के माध्यम से उन्हें मार्गदर्शन और मदद दी जाएगी. सपोर्ट सेल के गठन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जनजातीय विद्यार्थियों का डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. इसके लिए एक ऐप बनाया जा रहा है, जिसमें जनजाति के विद्यार्थियों का पंजीयन होगा और जानकारी संकलित की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next