एप डाउनलोड करें

इंदौर की मदद को 10 आक्सीजन जनरेटर भेज रहे सोनू सूद, वीडियो जारी कर कही बात

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 15 Apr 2021 12:30 PM
विज्ञापन
इंदौर की मदद को 10 आक्सीजन जनरेटर भेज रहे सोनू सूद, वीडियो जारी कर कही बात
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इंदौर में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए फिल्म अभिनेता सोनू सूद शहर की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए 10 आक्सीजन जनरेटर भेजने की बात कही है। सोनू सूद ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आप सभी इंदौरवासी अपना खास ध्यान रखें इस महामारी में, कल मुझे पता चला था कि इंदौर में आक्सीजन की बहुत किल्लत आ रही है। इसलिए मैं आज ही 10 आक्सीजन जनरेटर इंदौर की जनता के लिए भेज रहा हूं, जिससे आपकी मुश्किलें कुछ कम हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सभी इंदौरवासियों से ये गुजारिश करना चाहूंगा कि वे मिल-जुलकर जरूरमंदों के लिए योगदान दें, ताकि हम इस महामारी से जल्द से जल्द बाहर आ सकें। मुझे विश्वास है कि मां अहिल्या की इस नगरी में जब आप सब लोग जुड़कर एक-दूसरे का साथ देंगे, तो हम जल्द से जल्द इस मुश्किल से बाहर आ सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next