एप डाउनलोड करें

श्री साईं ज्योति फाउंडेशन का कोरोना काल में सराहनीय सेवा कार्य

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 22 May 2021 02:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन इंदौर के संस्थापक एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना काल में मरीजो के परिजनों को हॉस्पिटल के बाहर सोने की सुविधा देने की कामना से बिस्तर सेट का वितरण सतत् जनसहयोग से सराहनीय सेवा कार्य किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में संस्था कार्यकर्ताओ द्वारा भोजन वितरण के दौरान देखा गया कि बीमा हॉस्पिटल व अरविंदो हॉस्पिटल के बाहर मरीजो के परिजन गार्डन में, जमीन पर सोने को विवश थे, उनके पास सोने का कोई साधन नही था तो श्री साईं ज्योति फाउंडेशन ने अपने जनसहयोग एक सराहनीय कार्य करने का बीड़ा उठाया. जिसके तहत बीमार मरीजों के परिजनों को बिस्तर की सुविधा देने का विचार किया गया. जिसके तारतम्य में उन्हें बिस्तर सेट जिसमे चटाई, गादी, तकिया व मच्छरदानी भेंट कर मानवता की एक मिशाल कायम की. संस्था के द्वारा सतत् वितरण उक्त दोनों हॉस्पिटल में किया गया तथा जरूरतमंद परिजनों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं. बिस्तर वितरण सेवा में फाउंडेशन संस्थापक श्री सुरज जोशी सहित श्री सुनील ठाकुर, श्री पवन अग्रवाल व श्री सूर्यांश जोशी सहभागी बने. सभी जनों से अनुरोध है कि जो भी संस्था को मदद करना चाहता है वो मोबाईल संवाद 98269 05727 पर संपर्क कर सकता हैं. एक...एक बुंद से सागर का तालाब भर सकता है, तो फिर हमारे छोटे से प्रयास से जरूरतमंद परिजनों को उनकी आवश्यकतानुसार राहत भी मिल सकती हैं. संस्था हमेशा सेवा कार्य में अपनी ओर से अहम रोल अदाकर कई परिजनों को आर्थिक राहत पहुंचने का लगातार प्रयास करती आ रही हैं. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था द्वारा सभी सहयोगियों का हृदय से बहुत आभार के साथ धन्यवाद ज्ञापित करती हैं, जिसके कारण सेवा कार्य संभव हो पा रहा हैं. ॐ श्री साँई राम ...

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next