एप डाउनलोड करें

इंदौर नगर निगम के निगमायुक्त बने शिवम वर्मा : श्रीमती हार्षिका सिंह का भोपाल ट्रांसफर

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Fri, 15 Mar 2024 10:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि इंदौर निगम आयुक्त श्रीमती हार्षिका सिंह का ट्रासफर होने वाला है, लेकिन हर बार की तरहा आदेश रूक जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, आखिरकार हर्षिका सिंह की रवानगी हो ही गई. वैसे भी सिंह का कार्यकाल ठीक नहीं रहा, आए दिन महापौर और पार्षदों के बीच खींचतान बनी रही0 इंदौर नगर निगम का नए निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा को बनाया गया है. 

इस संबंध में आज सचिवालय से आदेश भी जारी हो गए हैं. अब तक इंदौर नगर निगम में आयुक्त रहीं हर्षिका सिंह को मध्यप्रदेश कौशल विकास का संचालक बनाया गया है. दोनों अधिकारी जल्द चार्ज संभालेंगे. नए आयुक्त के आने से निगम कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

वर्तमान में शिवम वर्मा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल में अपर आयुक्त थे. अब उन्हें नगर पालिक निगम इंदौर का आयुक्त तथा मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर का अपर प्रबंध संचालक (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया हैं. 

श्री शिवम वर्मा (2013) बैट के आईएएस ऑफिसर हैं. राज्य सरकार ने 37 आईएएस की अस्थाई रूप से नई पदस्थापना आदेश गुरुवार को जारी कर दिए हैं. इसमें बाबू सिंह को शहडोल कमिश्नर, सतेंद्र सिंह को गुना कलेक्टर और सुरेश कुमार को पन्ना कलेक्टर बनाया गया हैं. इनके अलावा शहडोल, सिंगरौली कलेक्टर की नई पदस्थापना की गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next