एप डाउनलोड करें

धार्मिक वाणी : माताजी का स्थापना महोत्सव पालीवाल समाज ने मनाया

इंदौर Published by: Anil Bagora-Kailash Paliwal Updated Mon, 08 Mar 2021 02:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में दो दिवसीय महोत्सव 2021 आयोजन में प्रथम चरण में भजन, कीर्तन की शानदार प्रस्तृति, माताजी का जागरण एवं द्वितीय चरण में मां अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माताजी का 50 वॉ स्थापना दिवस कोविड-19 कोरोना गाईड लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत महाप्रसादी का लुप्त समाजजनों ने लिया। कार्यक्रम पालीवाल धर्मशाला में विराजमान माँ अन्नपूर्णा एवं माँ राकड़ी माता का दो दिवसीय महोत्सव 2021 में उत्सव समिति द्वारा 6 मार्च 2021 शुक्रवार को रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गणमान्यजनों ने भाग लेकर माताजी से आशीवाद लिया। माताजी के परम भक्त पंडित अखिलेश जोशी द्वारा माताजी का कलात्मक श्रृंगार किये जाने से भक्तजनों का मनमोह लिया। द्वितीय चरण में प्रात : 7. 30 बजे से स्थापना महोत्सव की परम्परा के अनुसार समाजजनों ने हवन, पूजन एवं पूर्णाहुति में भाग लिया। माँ अन्नपूर्णा एवं रकड़ी माता की महाआरती के तद्पश्चात माँ अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माताजी के आदेश पर भोजन प्रसादी समाजजनों ने ग्रहण की। कार्यक्रम आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रबंधकार्यकारिणी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की मौजूदगी में धुमधाम से संपन्न हुआ। पंडित श्री अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि माताजी के स्थापना महोत्सव 2021 में एक नई शुरूवात ऑनलाईन से प्रारंभ हुई और शीध्र ही भीम ऐप, गुगल ऐप का लांच होगा, जिसके तहत समाजजनों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इसी कड़ी में सर्वप्रथम ऑनलाइन 1100 रुपये की राशि श्री जितेंद्र राजगुरु, श्री हरीश शर्मा (खमनोर) उषानगर इंदौर से भेंट हुई। जिसकी सराहना समाजजनों के द्वारा की जा रही हैं। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे।

 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो : अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next