इंदौर। नगर निगम कर्मचारियों के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी चल रही है, जिसका खंडन निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने किया। सोशल मीडिया में सुबह से ही एक सूची वायरल हुई, जिसमें 68 अधिकारी, कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने संबंधी जानकारी दी जा रही है, जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि निगम के मात्र एक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया 289 प्रगति नगर इंदौर एवं निगम कर्मचारी श्रीमती गौरी बागन, श्रीमती ज्योति बागन, श्री श्याम बागन तीनों कर्मचारी निवासी 12/6 मुरई मोहल्ला, छावनी इंदौर कुल 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए, इनको हॉस्पिटलाइजेशन किया गया है तथा इनके साथ रहने वाले ड्राइवर व दरोगा आदि की स्क्रीन जांच की जा रही है उनमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण अभी तक नहीं पाया गया है, साथ ही इनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जा रही है। यह विदित हो कि मुराई मोहल्ला पूर्व से संक्रमित क्षेत्र है। निगम द्वारा अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में सभी उपाय किए गए हैं, निगम कर्मचारियों को पूरी कीट उपलब्ध कराई गई है, जिससे कंटेनमेंट क्षेत्र क्वॉरेंटाइन क्षेत्र या शहर के अन्य क्षेत्र में जाने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके साथ ही निगम द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को सैनिटाइजर, केप, दस्ताने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर निगम कर्मचारियों को सुविधाएं भी दी गई है और विशेष रूप से सभी को निर्देशित किया गया है कि वह अपना पूर्ण रूप से ध्यान रखें पूरी सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की यदि उन्हें कोई परेशानी होती हो अथवा कोई लक्षण दिखाई देता होतो तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताएं ताकि उनका इलाज कराया जा सके निगम द्वारा निगम के अधिकारी कर्मचारियों को immunity बढ़ाने के लिए सभी को Hydrochloroquine sulphate टेबलेट व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया आयुर्वेदिक चूर्ण (काढ़ा) भी उपलब्ध कराई गई है। निगम के स्वास्थ्य अमले व अन्य वाहन प्रतिदिन सैनिटाइज भी कराए जा रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि सोशल मीडिया पर जो 68 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की सूची चल रही है वह असत्य होकर भ्रामक है। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इस प्रकार की सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी चलाए जाने का खंडन किया गया। वही जांच करने के भी निर्देश दिए गए। इंदौर वासियों से आग्रह है कि असत्य और भ्रामक जानकारी पर ध्यान न देते हुए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहो...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!