एप डाउनलोड करें

मेनारिया ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में राहुल जोशी की जोशी टाइगर टीम विजेता

इंदौर Published by: संगीता जोशी Updated Mon, 10 Feb 2025 01:22 AM
विज्ञापन
मेनारिया ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में राहुल जोशी की जोशी टाइगर टीम विजेता
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में मेनारिया ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का कल दिनांक 9 फरवरी 2025 रविवार को आयोजन किया गया. जिसमें 12 टीमों को पछाड़ते हुए सर्वाधिक रन स्कोर के साथ राहुल जी जोशी की जोशी टाइगर टीम विजेता रही. वहीं दीपक जोशी को बेस्ट बैट्समैन तथा विजय मेहता की बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया. 

विगत 8 दिन से आयोजित कार्यक्रम में 12 मैच खेले गए. विजेता टीम को समाज अध्यक्ष श्री जसराज जी मेहता द्वारा नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की गई. अवॉर्ड सेरेमनी में समाज अध्यक्ष श्री जसराज मेहता सहित समाज के लोकेश जी मेहता, भेरूलाल जी जोशी, बंसीलाल जी व्यास, भीमलाल जी व्यास, राजेश जी जोशी, रमेश जी जोशी, रामेश्वर जी जोशी, नंदकिशोर जी जोशी, मांगीलाल जी व्यास, सोहनलाल जी व्यास का स्वागत प्रतियोगिता समिति के प्रकाश जोशी, सूरज जोशी, अभिषेक मेहता, कपिल व्यास, कुंदन जोशी, नारायण जोशी, राजेश जोशी, भरत व्यास, राहुल जोशी, कमल व्यास, सुमित जोशी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन सूरज जोशी ने किया व आभार भरत व्यास ने माना.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : संगीता जोशी
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next