एप डाउनलोड करें

प्रेरणा पब्लिक स्कूल राऊ एवं जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप ने चलाया जागरूकता अभियान

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Wed, 03 Apr 2024 09:56 AM
विज्ञापन
प्रेरणा पब्लिक स्कूल राऊ एवं जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप ने चलाया जागरूकता अभियान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. (अनिल बागोरा) जय हिन्द भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में प्रेरणा पब्लिक स्कूल राऊ एवं जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान का आयोजन विद्यालय के स्काउट एवं गाइड द्वारा किया गया.

ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट ने पालीवाल वाणी को बताया कि यहां जन जागरूकता अभियान विद्यालय के स्काउट एवं गाइड ने यातायात सुगम और पूरे राऊ क्षेत्र व पूरे मध्य प्रदेश में नंबर वन बने. इसी उद्देश्य के माध्यम के साथ चलाया गया.

स्काउट गाइड हर एक जन समूह के बीच में जाकर प्रत्येक नागरिक को अपने वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, लाइसेंस, शराब पीकर वाहन ना चलाना, वाहन पार्किंग में लगाना ,वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करना, टू व्हीलर वाहन पर तीन व्यक्ति को बिठाकर गाड़ी ना चलाना, हर एक चौराहे पर सिग्नलों का पालन करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग को समझना स्टॉप लाइन पर अपने वाहन को रोकना आदि उद्देश्य के माध्यम से यहां यातायात जनजागरूकता अभियान चलाया गया.

इसके अंतर्गत संकल्प पत्र भी स्काउट गाइड ने जनसमूह के बीच में जाकर भरवाए एवं स्माइली देकर स्काउट एवं गाइड ने यातायात को सुगम और नंबर वन बनाने के लिए अथक प्रयास करते हुए यहां अभियान चलाया गया, जिसकी जनता ने खुब सराहना की. 

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री दिनेश दुबे जी, प्राचार्य श्रीमती अलका सक्सेना जी द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ विद्यालय परिसर मैं प्रार्थना के साथ किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं विशेष रूप से इस अभियान में उपस्थित हुए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next