इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कार्यकारिणी सदस्य एवं पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि इंदौर से श्री चारभुजानाथ जी (गढ़बोर) राजस्थान तक हजारों की संख्या में डोल ग्यारस पर प्रभु की आराधना करने के लिए पहुंचते है। बहुत कम ऐसे भी भक्त होते है, जो सायकल यात्रा से 550 किलो मीटर का सफर 5 दिनों में तय करते हुए प्रभु दर्शन के लिए पहुंचते है।
आज एक फिर पालीवाल युवाओं ने पालीवाल समाज के सायकल यात्रीयों में सर्वश्री प्रेमशंकर बागोरा, आशीष बागोरा, बाबुलाल दवे का सिद्व गणेश मंदिर परिसर, मरीमाता चौराहा इंदौर पर राधाकृष्णा का उपरणा, पुष्पमालाओं के साथ श्री गणेश जी का प्रसाद खिलाकर विदा किया। इस मौके पर सिद्व गणेश मंदिर के पुजारी चिराग तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान जी बागोरा, संस्था दवे ग्रुप से सुरेश दवे, संस्था ब्राह्मण परिवार एवं पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, भाजपा नेता नरेन्द्र बागोरा, पालीवाल सोश्यल ग्रुप से धर्मेन्द्र पुरोहित (भूरी भाई साहब), कांग्रेस नेता ओम जोशी, सांवरिया रामायण मंडल से सचिन व्यास, भगवती पुरोहित, निलेश पंडिया, त्रिवेदी मेजर साहब, जगदीश दवे, शंकर जोशी, पालीवाल न्यूज से कैलाश दवे आदि मौजूद थे।
श्री सांवरिया रामायण मंडल के श्री प्रेमशंकर बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि सायकल यात्रा का भ्रमण इंदौर से श्री चारभुजानाथ, राजस्थान तक करते है। यात्रा मार्ग 550 किलो मीटर के लगभग हमारी यात्रा हो जाती है। सायकल यात्रा मार्ग में कई धार्मिक मंदिर होगे, जिसमें प्रमुख रूप से महाकाल की नगरी उज्जैन, पशुपतिनाथ, आवरीमाता, भदेसर जी, साँवरिया जी, श्रीजी बाबा की नगरी नाथद्वारा से चारभुजा दिनांक 8 सितंबर 2019 को पहुंचने के बाद भक्तजनों के साथ भजन-कीर्तन करते हुए प्रभु के दर्शन लाभ लेकर देश ओर समाज की खुशहाली के लिए मंगल कामना करते है। उसके बाद यात्रा को विराम दिया जाता हैं। श्री चारभुजा जी पहुंचकर यात्रा को विराम देगे।
सायकल यात्रीयों ने सर्वप्रथम अपने आराध्य प्रभु श्री चारभुजा जी के दरबार में दस्तक देकर आशीर्वाद मांगा। श्री चारभुजानाथ मंदिर के पुजारी पंडित जी श्री जुगलकिशोर बागोरा ने सायकल पर प्रभु का झंडा ओर तिलक लगाकर सायकल यात्रा का श्री गणेश किया, फिर माँ अन्नपूर्णा मंदिर के दरबार में हमेशा हंसमुख ओर सबके चेहते पंडित जी श्री अखिलेश जोशी ने सायकल यात्रीयों को उपरना पहनाकर यात्रीयों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर सर्वश्री भगवान जी बागोरा, प्रदीप दवे (सर), संस्था ब्राह्मण परिवार से महेश जोशी, सुरेश बागोरा, एवं हीरा दवे, सुरेश मंडलोई, सुनील जी सहित कई लोग मौजूद थे।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Mahesh Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...