इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के द्वारा पालीवाल धर्मशाला, चारभुजानाथ मंदिर इंदौर पर पालीवाल समाज बंधुओं के साथ स्वतंत्रता दिवस की आजादी, जश्न के मौहाल में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर कई समाजबंधु मौजूद थे।
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठजनों में सर्वश्री शंकरलाल जोशी (भैयाजी), भोलीराम दवे, उदयलाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, रामचंद्र बागोरा, पालीवाल शिक्षा समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, बालकृष्ण दवे, भवानीशंकर दवे, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, भंवरलाल पुरोहित, बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, महेश दवे, चतुर्भूज दवे, तोलाराम पुरोहित, लेहरू बागोरा, वरदीचंद्र भट्, तुलसीराम बागोरा, नारायण दवे, राजू दवे, राजेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जोशी, शरद बागोरा, लक्ष्मीनारायण बागोरा, लेहरू दवे, रमेश व्यास सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल बजरंग मंड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंड़ल, पालीवाल रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, पालीवाल युवा ब्राह्मण मंड़ल, श्री चारभुजा मेवाड़ मंड़ल सहित कई संगठनों ने देशवासी, पालीवाल समाज बंधुओं तथा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*