अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल की नजर में
इंदौर. पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव मैदान में उतरे उम्मीद्ववारों को आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी के कुशल नेतृत्व में निष्पक्ष और ईमानदारी की मिशाल बनकर सक्रियता से चुनाव संपन्न कराने में लगे हुए हैं. आज पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर की नवीन कार्यकारिणी के लिए मतदाता मतदान करने के लिए अपने सारे काम-काज छोड़ चुनाव में आने वाले भविष्य का फैसला करने के लिए कटिबद्व हैं.
चुनाव में हर तरफ उत्साह चरम पर छाया रहा हैं, मतदाता का उत्साह और प्रत्याक्षीयों का संघर्ष देखने लायक रहा, आज निर्णय हो जाएगा कि समाज का आने वाला भाग्य विधाता कौन.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 869 में से 290 कुल मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग समय 11.45 तक कर लिया हैं. बिजली कटौत्री एक समस्या बनी लेकिन मातारानी की कृपा से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान धीमी गति से चल रहा हैं.
चुनाव में योद्वा उम्मीद्ववार ने दावों और प्रतिदावों की लंबी-लंबी घोषणाओं के घोषणा पत्र मैदान में चर्चाओं का केंद्र बिंदू बना रहा. चुनाव विशेष रोमांचक मोड़ पर नजर आया. दोनों पक्ष के प्रत्याक्षीयों ने अपनी जीत पक्की बताकर गुणा भाग में लग गए हैं.
कार्यकारिणी में सर्वश्री वासुदेव पिता हेमराज जी पुरोहित हरिश पिता प्रताप जी जोशी, कैलाश पिता शंकरलाल जी पालीवाल, लक्ष्मण पिता वक्तावरमल जी जोशी, ओम प्रकाश पिता राधाकिशन जी जोशी, श्री पंकज पिता रंगलाल जी जोशी, राजेन्द्र पिता भेरूलाल जी जोशी, राजेन्द्र पिता मोड़ीराम जी पालीवाल के भाग्य का फैसला मतदान के कुछ समय बाद होगा.
चुनाव समाप्ति के बाद एक घंटे के तद्पश्चात मतगणना गिनी जाएगी और जैसे-जैसे मतगणना पूरी होती जाएगी, जीते हुए उम्मीद्ववारों की घोषणा की जाएगी. आज का फैसला आज ही होगा. आज नया अध्यक्ष समाज को मिलने जा रहा है, वहीं प्रबंधकार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.