इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रेमशंकर जी जोशी (ग्राम. सेगड़िया-आमली) के पौत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित पिता राजेश जोशी (आरके) का 35 वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल चैपियनशिप में मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में उपकप्तान के रूप में चयन होने पर परिजनों सहित पालीवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई.
उक्त प्रतियोगिता दिनांक 8 से 12 सितंबर 2022 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब (LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY Jalandhar Punjab) में आयोजित की जा रही हैं. श्री अंकित राजेश जोशी को सर्वश्री समाज अध्यक्ष भुरालाल व्यास, मंत्री विजयशंकर जोशी, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति सहित शुभचिंतको ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने चयन का सार्थक करते हुए अपने दमदार प्रदर्शन से सफलता अर्जित कर समाज को गौरवान्वित करेगें. उक्त जानकारी श्री आयुष जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.