इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव श्री राकेश जोशी एवं सहकोषाध्यक्ष श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ अहिल्या की पावन नगरी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में माँ अन्नपूर्णा का 49 वाँ स्थापना दिवस पर दिनांक 16 फरवरी 2020 को पालीवाल भवन-152, इमली बाजार इंदौर पर आयोजन रखा गया है। 15 फरवरी को प्रथम दिन रात्रि जागरण, भजन कीर्तन रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। 16 फरवरी को ब्रह्ममर्हुत प्रात : 6 बजे हवन-पूजन के पश्चात् सुबह 11.30 बजे पूर्णाहुति का आयोजन होगा। 16 को दोपहर 12 से लेकर दोपहर 3 बजे तक महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी पालीवाल समाज 24 श्रेणी सदस्यगण सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर श्री अन्नपूर्णा देवी, श्री राकड़ी माताजी, श्री राठायण माताजी मंदिर में विशेष रूप से श्रृंगार किया जाएगा। पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के आयोजन में उत्साहपूर्वक मातृशक्ति भाग लेगी। वही समाज भवन में स्प्थापना महोत्सव का आयोजन धुमधाम से मनाया जाएगा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी एव पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय, सह सचिव कैलाश पुरोहित, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सह कोषमंत्री ललित पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य भोलीराम पुरोहित, प्रभुशंकर पालीवाल, सुरेश जोशी, मनोज जोशी (दरबार), लक्ष्मण जोशी तथा आमंत्रित सदस्य शांतिलाल पालीवाल, मुन्नालाल जोशी, प्रदीप पालीवाल, अजय जोशी, उत्सव कमेटी अध्यक्ष श्री सतीश जोशी, सचिव श्री नरेश पुरोहित, श्री पालीवाल नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष श्री सुरज जोशी (बंटी), सचिव श्री पंकज पालीवाल सहित राजेश जोशी, हरीश जोशी, जगदीशचंद्र जोशी, सुखलाल जोशी, वासुदेव पुरोहित, किशन जोशी (गुरू), हीरालाल जोशी (पप्पु), अखिलेश जोशी, उमेश जोशी, योगेश पुरोहित, शैलेन्द्र पुरोहित, हितेष जोशी, प्रिंस जोशी, कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, दिनेश जोशी, प्रथम जोशी, विनोद जोशी सहित वरिष्ठ समाजजनों, युवा साथी भी मौजूद रहेगे। पालीवाल नवयुवक मंड़ल, पालीवाल उत्सव कमेठी, पालीवाल जय अंबे ग्रुप एवं पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के सभी परिजनों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव श्री राकेश जोशी एवं सहकोषाध्यक्ष श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि एम.पी बोर्ड, सीबीएससी पहली से 12 वीं तक कक्षा व स्नातक-स्नाकोत्तर वर्ष 2018-2019 तक छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह 16 फरवरी 2020 को पालीवाल समाज भवन में किया जा रहा है। अंकसुची की फोटो कॉपी दिनांक 13 फरवरी की शाम 8 बजे तक समाज भवन में जमा करा सकते है। आयोजन की कड़ी में ढुंढ महोत्सव में शामिल होने वाले बालक-बालिकाओं के नाम प्रबंध कार्यकारिणी मंडल के पास अंकित कर सकते है। संपर्क सूत्र :- 9770990003, 9630042270,9685583364 पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- सुनील पालीवाल-अखिलेश जोशी... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...