एप डाउनलोड करें

मेट्रो रेल रूट का निरीक्षण : आगामी अगस्त-सितम्बर 2023 में एक छोटे रूट पर हो सकेगा ट्रायल रन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 27 Nov 2022 06:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा आज इंदौर में निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं. इन अधिकारियों के द्वारा शासन के वरीयता वाले मेट्रो ट्रेन के रूट का निरीक्षण किया गया.

अधिकारियों ने निरीक्षण के समय गांधी नगर डिपो में चल रहे काम भी देखे. मेट्रो रेल कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारियों के द्वारा काम को करने में आ रही समस्याओं को सामने रखा गया. इन समस्याओं पर श्री मनीष सिंह के द्वारा परस्पर समन्वय से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिया गये ताकि द्रुत गति से निर्माण हो सके.  

श्री मनीष सिंह ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च वरीयता का कार्य हैं. हमारा उद्देश्य है कि आगामी अगस्त-सितम्बर 2023 तक इसका एक छोटे रूट पर ट्रॉयल रन हो सके.  

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी तरह का समन्वय किया जाएगा और मेट्रो प्रोजेक्ट द्रुत गति से पूर्ण हो सके इसके लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी. उल्लेखनीय है : मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा तेज गति के साथ काम चलाया जा रहा है. कल ही यह फैसला लिया गया है कि जब प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में हो रहा होगा उस समय पर भी काम को बंद नहीं किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next