राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
इंदौर. छत्रपति नगर अग्रसेन नगर गौरव नगर और महावीर बाग के समस्त समाज श्रद्धालु कल रविवार को श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि श्रुत संवेगी मुनिश्रीआदित्य सागर जी महाराज (ससंघ) कल रविवार 16 फरवरी 2025 को मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति से शोभा यात्रा के साथ अंजनी नगर जाते समय हम सबको अग्रसेन नगर चौराहे पर प्रातः 8.30 से 9.00 बजे के बीच उनके दर्शन का एवं उनके पाद प्रक्षालन आरती का सौभाग्य प्राप्त होगा.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि छत्रपति नगर, गौरव नगर, महावीर बाग एवं अग्रसेन नगर के समस्त समाज जन भाइयों और बहनों से विनम्र आग्रह है कि आप सभी लोग ठीक 8.30 से 9.00 बजे तक अग्रसेन नगर चौराहे पर उपस्थित रहें और मुनिश्री का पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करें, ततपश्चात सभी लोग शोभायात्रा में सम्मिलित होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएं.