एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : खाई में गिरी बस और कार, 4 मौतें, 30 को बचाया : शराब के नशे में था ड्राइवर

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Tue, 04 Nov 2025 12:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर जिले के महू में यात्रियों से भरी एक बस और कार टक्कर हो गई. टक्कर होते ही दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने 3 मौत की पुष्टि की है. जबकि कई यात्री घायल हो गए. एडीशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार, बस में सवार 7 से 8 लोगों के अभी भी फंसे होने की खबर है.

क्रेन की मदद से वाहन निकाले जा रहे

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को जानकारी दी है कि बस-कार हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है, जिनकी तलाश की जा रही है.

मौके पर यात्रियों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है. साथ ही महू-इंदौर से 108 व अस्पतालों की एंबूलेंस मौके पर पहुंची। करीब दर्जन भर एंबूलेंस से घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया. महू के मध्यभारत अस्पताल में दो मृतकों को लाया गया है.

महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात एक हादसा हो गया. भेरूघाट क्षेत्र में यात्रियों से भरी हुई बस पलट कर खाई में गिर गई. गनीमत रही कि पेड़ों के कारण वह ज्यादा नीचे नहीं गई. वाहन के गिरने की आवाज सुनते ही पास के ढाबे व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, साथ ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया.

बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया है कि बस ड्राइवर ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह टक्कर हुई और हादसा हुआ. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बस के कांच तोड़कर और अन्य रास्तों से करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

  • कब हुई घटना : जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 9.45 बजे हुई. बस क्रमांक एमपी13जेडई4895 ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर जा रही थी. इस दौरान चोरल से भेरूघाट पर चढ़ते समय आने वाले डायवर्जन में मोड़ पर बस पलटकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब 35 यात्री सवार थे.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next